आठ मई 2022 को मदर्स डे आने वाला है
मां बनने पर मैटरनिटी लीव मिलती है
कई देशों में मैटरनिटी लीव पूरी तरह पेड होती है
इस मामले में बुल्गारिया दुनिया का सबसे अच्छा देश है
बुल्गारिया में मां बनने पर महिलाओं को सबसे ज्यादा छुट्टी मिलती है
पूर्वी यूरोप के इस देश में 410 दिनों की मैट रनिटी लीव मिलती है
अल्बानिया देश में एक साल तक की मैटरनिटी लीव दी जाती है
अमेरिका में बच्चा होने पर माता-पिता को 12 हफ्ते की छुट्टियां मिलती हैं
जापान में महज 84 दिन की मैटरनिटी लीव मिलती है
मेक्सिको में 12 हफ्ते यानी तीन महीने का अवकाश दिया जाता है
भारत में पहला बच्चा होने पर 26 हफ्ते की लीव दी जाती है
भारत में पहला बच्चा होने पर 26 हफ्ते की लीव दी जाती है
भारत में ये मैटरनिटी लीव पेड होती है